28
Mar
जीत की समझ ब्राह्य आवरण से प्रभावित हुए बिना जो वास्तविकता को समझ जाए है उनके जीत की समझ अच्छी मानी जाती है। कयोंकि सत्य को जानने के लिए व्यक्ति को सतत प्रयास करते हुए आगे बढ़ना होता है। भावना के आगोश में बहने वाले जब सुख की खोज करते है तो वह ब्राह्य आवरण में उलझकर सत्य से दूर चले जाते है।